Search

झारखंड जेल पैरामेडिकल स्टाफ संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू

Ranchi : झारखंड राज्य के कारागारों में पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए झारखंड जेल पैरामेडिकल स्टाफ संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 (JJPSCCE–2025) के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा किया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 की मध्य रात्रि निर्धारित की गई है.

 

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

* ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सूचना दर्ज करने की आखिरी तिथि:
   07 फरवरी 2026 (मध्य रात्रि तक)

* परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि:
 

09 फरवरी 2026 (मध्य रात्रि तक)

* आवेदन पत्र में संशोधन की अवधि:
  10 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 (मध्य रात्रि तक)
 

इस अवधि में ऑनलाइन आवेदन में हुई अशुद्ध प्रविष्टियों को सुधारा जा सकेगा. हालांकि परीक्षा शुल्क में छूट से संबंधित संशोधन केवल शुल्क भुगतान की राशि तक ही सीमित रहेगा.

 

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jjpsccerecruitment.com/ पर जाकर *New Registration विकल्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा. लॉगिन के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकेंगे.

 

आयोग ने स्पष्ट किया है कि एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

 

सहायता के लिए हेल्पडेस्क

आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं:

* ईमेल: jjpsccerecruitment@gmail.com
* हेल्पलाइन नंबर: +91-6287797702, +91-6287797703
* समय: सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
* नोट: राजपत्रित अवकाश के दिनों में हेल्पडेस्क सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp