Search

रांची : सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को 31 जनवरी तक HEM 2.0 पर माइग्रेशन का निर्देश

Ranchi : राज्य में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और तकनीकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक छवि रंजन ने सभी सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को 31 जनवरी 2026 तक HEM 2.0 पोर्टल पर माइग्रेट करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिया.

 

बैठक में रांची के तीन सूचीबद्ध निजी अस्पतालों राज हॉस्पिटल, रानी हॉस्पिटल और समर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को HEM 2.0 पर माइग्रेट करने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया.

 

समीक्षा बैठक में अपर कार्यकारी निदेशक सीमा सिंह, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं सिद्धार्थ सान्याल, निजी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के पदाधिकारी तथा झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित तात्कालिक प्रतिवेदनों पर चर्चा की गई.

 

कार्यकारी निदेशक ने लाभुकों, निजी अस्पतालों और बीमा कंपनियों के समक्ष आ रही व्यावहारिक समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल पहले ही HEM 2.0 प्रणाली पर अपग्रेड हो चुके हैं, जबकि कुछ निजी अस्पताल अब भी HEM 1.0 पर कार्य कर रहे हैं. इससे योजनाओं के सुचारु संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है.

 

समीक्षा के दौरान उन्होंने बीमा कंपनियों को उन रोगों की विस्तृत विवरणी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिनमें पैकेज राशि अधिक है और जिनका उपयोग भी अपेक्षाकृत ज्यादा हो रहा है.

 

साथ ही राज्य के बाहर जिन अस्पतालों में मरीजों का इलाज कराया जा रहा है, उनकी पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि इलाज की प्रवृत्ति और खर्च का विश्लेषण किया जा सके.

 

छवि रंजन ने कहा कि HEM 2.0 के माध्यम से इलाज की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और लाभुकों के अनुकूल बनाया जा सकेगा. इससे मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और अस्पतालों व बीमा कंपनियों के बीच समन्वय भी मजबूत होगा. उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp