Ranchi : नगरपालिका निर्वाचन 2026 को लेकर उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने आज रांची नगर निगम और नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नामांकन 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक होगा. अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे.
5 फरवरी को नामांकन की जांच, 6 फरवरी को नाम वापसी और 7 फरवरी को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा.
23 फरवरी 2026 को मतदान होगा, जबकि 27 फरवरी 2026 को मतगणना की जाएगी.
रांची नगर निगम: 53 वार्ड, 909 मतदान केंद्र
उप विकास आयुक्त ने बताया कि रांची नगर निगम क्षेत्र में कुल 53 वार्ड हैं. यहां 909 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 808 मुख्य और 101 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.
रांची नगर निगम में कुल 10,27,723 मतदाता हैं. इनमें 5,18,695 पुरुष 5,08,971 महिला 57 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
संवेदनशीलता के आधार पर 274 सामान्य, 507 संवेदनशील और 128 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.
यहां कुल 257 मतदान केंद्र भवन तय किए गए हैं.
खर्च सीमा के अनुसार
महापौर पद के लिए 25 लाख रुपये
वार्ड पार्षद पद के लिए 5 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है.
नगर पंचायत बुंडू: 13 वार्ड, 16 मतदान केंद्र
नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में कुल 13 वार्ड हैं.
यहां 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बुंडू नगर पंचायत में कुल 16,625 मतदाता हैं, जिनमें
8,168 पुरुष व 8,457 महिला मतदाता शामिल हैं.
संवेदनशीलता के आधार पर 15 सामान्य और 1 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है.
यहां कुल 13 मतदान केंद्र भवन तय किए गए हैं.
खर्च सीमा के अनुसार
अध्यक्ष पद के लिए 5 लाख रुपये
वार्ड पार्षद पद के लिए 1 लाख रुपये की सीमा तय की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment