Search

गणतंत्र दिवस : रांची लोक भवन में सामूहिक बैंड डिस्प्ले व ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi : गणतंत्र दिवस समारोह–2026 के अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में आज लोक भवन, रांची में ‘सामूहिक बैंड डिस्प्ले’ एवं ‘एट होम’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. 

 

कार्यक्रम में झारखड विधानसभा अध्यक्ष  रबीन्द्रनाथ महतो, पुलिस महानिदेशक, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, सैन्य अधिकारी तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

 

समारोह के दौरान 11वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स, 6/8 जी.आर., जैप–1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रांची एवं विवेकानंद विद्या मंदिर, रांची की बैंड टीमों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत आकर्षक एवं मनमोहक बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा.

 

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह–2026 के अंतर्गत आयोजित झांकी, परेड एवं बैंड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

 

झांकी प्रतियोगिता में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रथम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को द्वितीय, जबकि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

 

परेड प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेना को द्वितीय तथा एन.सी.सी. (महिला) को तृतीय स्थान मिला. वहीं, बैंड प्रतियोगिता में जैप–1 को प्रथम, सेना को द्वितीय एवं जैप–10 (महिला) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

समारोह का समापन ‘एट होम’ कार्यक्रम के साथ हुआ, जहां अतिथियों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp