Ranchi : झारखंड सरकार ने सूचना आयुक्तों के खाली पदों को भरने के लिए एक बार फिर पहल शुरू की है. लगभग पांच साल से खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों के छह पदों के लिए कार्मिक विभाग ने 26 नवंबर तक आवेदन मांगा है.
क्या होगी योग्यता
• आवेदक विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन तथा शासन का व्यापक ज्ञान और अनुभव रखने वाले समाज में प्रख्यात व्यक्ति होंगे.
• नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए होगी.
कैसे चला घटना क्रम
• सरकार ने पिछले साल जून में मुख्य सूचना आयुक्त सहित छह सूचना आयुक्त के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे.
• झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं.
• 8 मई 2020 से राज्य सूचना आयोग में सुनवाई पूरी तरह से ठप है.
• सुनवाई नहीं होने की वजह से आयोग में आठ हजार से अधिक अपील लंबित है.




Leave a Comment