Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने कैंपस में स्वच्छता व्यवस्था पर असंतोष जताया है. निदेशक ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद सफाई एजेंसी के कर्मचारी परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थिति यह है कि उनके आवासीय परिसर में भी कई स्थानों पर पेड़ों की पत्तियां और कचरा इकट्ठा पड़ा है.
स्वयं पहल करते हुए डॉ राज कुमार ने सुपरवाइज़र की मदद से परिसर में फैली पत्तियों को उठवाया और स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह केवल सफाई कर्मचारियों की नहीं, बल्कि रिम्स परिवार के हर सदस्य की सामूहिक जिम्मेदारी है कि परिसर को साफ-सुथरा और स्वस्थ बनाए रखें.निदेशक ने बताया कि कुछ कर्मचारी सुपरवाइज़र के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं और काम के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होना, ईमानदारी से कार्य करना और परिसर को स्वच्छ रखना हर कर्मचारी का कर्तव्य है. इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब तक सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से नहीं निभाएँगे, तब तक स्वच्छ और स्वस्थ रिम्स का लक्ष्य अधूरा रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment