Kharsawan : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से सरायकेला-खरसावां जिला में अजजा आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय और आश्रम उच्च विघालय में विद्यार्थियों का नामांकन होगा. इन विद्यालयों में वर्ष 2022-2023 के कक्षा छह से आठ तक में एडमिशन के लिए 21 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं. सरायकेला-खरसावां जिला के अजजा आवासीय बालक उच्च विद्यालय, संजय (सरायकेला) के कक्षा सात में 24 व आठ में दो, आश्रम आवासीय बालक विद्यालय कुचाई में कक्षा छह में 40 और एकलव्य मॉडल आवासीय बालक विद्यालय नीमडीह में कक्षा 6, 7 व 8 में 60-60 बच्चों का नामांकन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-decree-ban-on-exit-polls-in-five-states-from-february-10-to-march-7-punishment-will-be-given-if-the-rules-are-broken/">चुनाव
आयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा आवेदन जिला कल्याण कार्यालय, संबंधित प्रखंड के बीडीओ कार्यालय और संबंधित विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. आवेदक को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है. नामांकन में आदिम जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. इन विद्यालयों में तीनों कक्षा के लिए लिखित परीक्षा छह मार्च को डीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. चयनित विद्यार्थियों को नौ अप्रैल तक नामांकन कराना होगा. इसके बाद प्रतीक्षा सूची का नामांकन 20 अप्रैल तक होगा. [wpse_comments_template]
अजजा आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल और आश्रम विद्यालय में नामांकन के लिए 21 फरवरी तक होंगे आवेदन जमा

Leave a Comment