Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस के विचारों, मूल्यों, सिद्धांतों को पंचायत स्तर की जनता तक पहुंचना है. जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील रहना है.
झारखंड में होने वाले एसआईआर की जानकारी समय पूर्व लोगों तक पहुंचे ताकि मतदाता सूची में किसी आम मतदाता का नाम न छूटे. इस एसआईआर के बहाने लाखों मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा सकती है, आवश्यक है कि जल्द से जल्द हम बिएलए की नियुक्ति करें ताकि एसआईआर के समय हमारी पहुंच आम मतदाताओं तक हो सके.
वे मंगलवार को आठ दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन लालगुटवा स्थित बैंक्विट हॉल में किया गया था.
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना हैः केशव महतो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने, जमीनी सक्रियता बढ़ाने संगठन में अनुशासन को प्रभावी बनाने पर है.
संगठन जितना सशक्त होगा हम राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों का उतनी दृढ़ता से मुकाबला कर सकेंगे. संगठन सृजन का यह वर्ष झारखंड में संगठन के नए कालखंड को जन्म देगा, हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने की कोशिश करनी है.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सुबोध कांत सहाय, सुरेश बैठा, बन्ना गुप्ता, रविंद्र सिंह, ज्योति सिंह मथारू, अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, डॉ राकेश किरण महतो, कुमार राजा, सोमनाथ मुंडा सहित काफी संख्या में नेता मौजूद रहे.




Leave a Comment