Dhanbad : धनबाद के धनसार स्थित बीसीसीएल विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मंगलवार की सुबह से तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. युवा बेरोजगार मंच ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रोजेक्ट गेट के सामने धरना दिया. मंच के सदस्य सैकड़ों समर्थकों के साथ लोडिंग प्वाइंट समेत पूरे कोलियरी क्षेत्र को बंद करा दिया. पूर्व घोषित इस धरना-प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और CISF के जवान मौके पर तैनात किए गए थे.
धरना के दौरान ही युवा बेरोजगार मंच ने बीसीसीएल प्रबंधन को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार, विस्थापित परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास, बिजली-पानी की सुविधा और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग शामिल थी. मंच के अध्यक्ष ढोलक सिंह के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि चार दिनों के भीतर सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. सहमति बनने के बाद फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया. निर्णय हुआ कि बीसीसीएल की रोड सेल सहित पूरा प्रोजेक्ट वार्ता पूरी होने तक बंद रहेगा.
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धनसार थाना पुलिस और CISF लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment