Search

झारखंड पंचायत सचिव के योग्य 4948 अभ्यर्थियों की नियुक्ति मझधार में

Ranchi  :  राजभवन के सामने 20 जनवरी से पंचायत सचिव व लिपिक के योग्य अभ्यर्थी धरना पर हैं. 19 जनवरी को कार्मिक विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को अपूर्ण मानते हुए विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही राज्यभर के पंचायत सचिव और लिपिक के योग्य अभ्यर्थी रांची पहुचे और राजभवन के सामने धरना पर बैठ गये. धरना के 7वें दिन कांग्रेस मुख्यालय जाकर अपना विरोध जताया.

क्या है मामला

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2017 में पंचायत सचिव और लिपिक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. विभिन्न चरणों में ली गयी लिखित परिक्षा, कौशल जांच परीक्षा, कंप्यूटर योग्यता औऱ हिंदी टंकन जांच परीक्षा में कुल 4 हजार 9 सौ 48 सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 20 अगस्त 2019 से 7 सितंबर 2019 तक की गयी. परीक्षा की सभी प्रक्रियाओ के पूर्ण होने के बाद भी आयोग द्वारा परीक्षा की मेधा सूची प्रकाशित नहीं की गयी और 19 जनवरी 2022 को परीक्षा निरस्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसे भी पढ़ें – क्रिकेट">https://lagatar.in/good-news-for-cricket-lovers-ranji-trophy-matches-will-be-played-in-two-phases-from-february/">क्रिकेट

प्रेमियों के लिये अच्छी खबर : फरवरी से दो चरणों में खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफी के मैच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp