Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए जेपीएससी परीक्षा द्वारा चयनित 17 इतिहास विषय के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन द्वारा इतिहास विषय के 17 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. 31 अक्टूबर 2023 को जेपीएससी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए उम्मीदवारों के नामों की अनुशंसा की. कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट द्वारा भी 2फरवरी 2024 को नियुक्ति की अनुशंसा की जा चुकी है. परंतु विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति के नहीं होने के कारण अनुमोदन की संचिका कुपाधिपति कार्यालय में लंबित है. इसपर राज्यपाल ने चयनित सहायक प्राध्यापकों की बातों को सुनकर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने का भरोसा दिलाया. चयनित प्राध्यापकों में विनोद कुमार लोहरा,हेमा लकड़ा,मुक्तारानी ओडेया, मैरी नीला हांसदा,कविता कुमारी,अरविंद कुमार साहू,विकास नंदन,साकेत बिहारी,प्रदीप झा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –JSCA की घरेलू महिला T20 लीग की शुरुआत 5 सितंबर से, 5 टीमों के नाम की घोषणा