दिल्ली हाईकोर्ट में 7 वकीलों को जज नियुक्त करने की सिफारिश
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की कमी दूर करने के मकसद से 7 वकीलों को जज नियुक्त करने की सिफारिश किये जाने की खबर है. बता दें कि हाईकोर्ट कोलेजियम ने जिन नामों को भेजा था, उनमें से सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने विकास महाजन, तुषार राव गेदेला, सुश्री मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कंठ और सौरभ बनर्जी की सिफारिश की है. . दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अधिकतम 60 हो सकती है. जान लें कि देश के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना की अध्यक्षता वाले SC के कॉलेजियम ने दिल्ली, पटना और आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को 15 न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की है. इसे भी पढ़ें : हीटवेव">https://lagatar.in/heatwave-is-deadly-scientists-warn-heat-can-kill-thousands-in-india-pakistan/">हीटवेवहै जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान!
दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए 7 अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड किये गये तीन अलग-अलग कॉलेजियम प्रस्तावों के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए 7 अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की गयी है. CJI एनवी रमना के अलावा, न्यायमूर्ति यूयू ललित और एएम खानविलकर तीन सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय लेता है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-riots-high-court-frames-charges-says-tahir-hussain-was-not-only-a-conspirator-he-was-also-an-active-rioter/">दिल्लीदंगा : हाईकोर्ट ने आरोप तय किये, कहा, ताहिर हुसैन साजिशकर्ता ही नहीं, एक सक्रिय दंगाई भी था

Leave a Comment