Search

SC में दो नये जजों की नियुक्ति को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों के लिए 15 न्यायिक अधिकारियों की सिफारिश की

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट में दो नये जजों की नियुक्ति को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश पर 48 घंटे में मुहर लगा. बता दे कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश जमशेद बी परदीवाला को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त जायेगा. कहा गया है कि सोमवार को दोनों जज शपथ ले सकते हैं. जस्टिस परदीवाला के सुप्रीम कोर्ट आते ही उनका नाम सुप्रीम कोर्ट पीठ में चौथे पारसी जज के रूप में दर्ज हो जायेगा. जस्टिस परदीवाला के शपथ लेने के साथ ही तय हो जायेगा कि वो अपनी बारी आने पर सवा दो साल सीजेआई भी रह सकते हैं. बता दें कि अगले कुछ दिनों में जस्टिस विनीत शरण, जून में एल नागेश्वर राव, जुलाई में जस्टिस खानविलकर, अगस्त में चीफ जस्टिस रमना, सितंबर में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, अक्तूबर में जस्टिस हेमंत गुप्ता और नवम्बर में जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस के रूप में रिटायर होने वाले हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट में 7 वकीलों को जज नियुक्त करने की सिफारिश

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की कमी दूर करने के मकसद से 7 वकीलों को जज नियुक्त करने की सिफारिश किये जाने की खबर है. बता दें कि हाईकोर्ट कोलेजियम ने जिन नामों को भेजा था, उनमें से सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने विकास महाजन, तुषार राव गेदेला, सुश्री मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कंठ और सौरभ बनर्जी की सिफारिश की है. . दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अधिकतम 60 हो सकती है. जान लें कि देश के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना की अध्यक्षता वाले SC के कॉलेजियम ने दिल्ली, पटना और आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को 15 न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की है. इसे भी पढ़ें : हीटवेव">https://lagatar.in/heatwave-is-deadly-scientists-warn-heat-can-kill-thousands-in-india-pakistan/">हीटवेव

है जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान!

दिल्ली उच्च न्यायालय  के लिए 7 अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश  

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड किये गये तीन अलग-अलग कॉलेजियम प्रस्तावों के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए 7 अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की गयी है. CJI एनवी रमना के अलावा, न्यायमूर्ति यूयू ललित और एएम खानविलकर तीन सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय लेता है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-riots-high-court-frames-charges-says-tahir-hussain-was-not-only-a-conspirator-he-was-also-an-active-rioter/">दिल्ली

दंगा : हाईकोर्ट ने आरोप तय किये, कहा, ताहिर हुसैन साजिशकर्ता ही नहीं, एक सक्रिय दंगाई भी था

पटना उच्च न्यायालय में भी सात न्यायाधीशों की नियुक्ति की जायेगी

एक अन्य निर्णय में कॉलेजियम ने चार मई 2022 को हुई अपनी बैठक में पटना उच्च न्यायालय में सात न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. इन न्यायिक अधिकारियों में शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार पांडे, सुनील दत्त मिश्र, चंद्र प्रकाश सिंह और चंद्रशेखर झा के नाम शामिल हैं. खबर है कि पटना उच्च न्यायालय में भी सात न्यायाधीशों की नियुक्ति की जायेगी, जिन्हें निचली अदालतों से पदोन्नत किया जायेगा. अगर केंद्र इस सिफारिश पर सहमत होता है तो एक वकील को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp