Ranchi : अग्निशमन विभाग में प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी और फायर स्टेशन अफसर की संविदा पर नियुक्ति होगी. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के अनुसार, प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के तीन और फायर स्टेशन ऑफिसर के 33 पदों पर नियुक्ति होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तीन अक्टूबर तक आवेदन दे सकते हैं. (पढ़ें, कोडरमा : सैनिक स्कूल में हीरक जयंती मनी, राज्यपाल ने शहीद जवान की पत्नियों को सम्मानित किया)
एक वर्ष के लिए होगी नियुक्ति
इन दोनों पदों पर एक साल की नियुक्ति होगी. प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के लिए बीएससी से ग्रेजुएशन के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय से फायर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं फायर स्टेशन ऑफिसर के लिए बीएससी में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज बनेगा स्वच्छ, कार्यशाला में बनी रणनीति
[wpse_comments_template]