Search

जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में होगी नियुक्ति, आवेदन जारी

Ranchi :  झारखंड राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी ने जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने आवेदन जारी कर दिया है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

 

 

 

जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य के लिए क्या होगी योग्यता


जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य के लिए आयु सीमा 35 से 60 वर्ष होनी चाहिए. स्वास्थ्य या कल्याण गतिविधियों में बच्चों के साथ काम करने का कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए. साथ ही बाल मनोविज्ञान, मनोचिकित्सा, समाजशास्त्र या कानून की डिग्रीहोनी चाहिए.  इसके अलावा मानवाधिकारों या बाल अधिकारों के उल्लंघन का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. किसी अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए

 


चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लिए आवश्यक योग्यता


चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य के लिए आयु सीमा 35 से 60 वर्ष होनी चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण गतिविधियों में बच्चों के साथ काम करने का कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए. बाल मनोविज्ञान, मनोरोग विज्ञान, कानून, सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र की डिग्री होनी चाहिए. 

 


नौ अगस्त तक ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन


जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के लिए नौ अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे. जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में 8 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जबकि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में 17 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Follow us on WhatsApp