Search

एक्वा वर्ल्ड रिलायंस कार्निवल का भव्य समापन, श्वेता तिवारी बनीं मिसेज कार्निवल

  • एक्वा वर्ल्ड ने मनोरंजन के साथ दिया सामाजिक संदेश : डॉ प्रदीप वर्मा
  • श्वेता तिवारी ने रैंप पर जलवा बिखेर मिसेज कार्निवाल का खिताब जीता

Ranchi :   नए साल पर एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित आठ दिवसीय नव वर्ष मेला ‘रिलायंस कार्निवल 2026’ का भव्य समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा थे.

 

उन्होंने अपने संबोधन में कार्निवल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और जागरूकता भी बढ़ाते हैं. 

 

कार्निवल के जरिये समाज को दिया एकता का संदेश 

डॉ. वर्मा ने कहा कि एक्वा वर्ल्ड प्रबंधन ने रांचीवासियों का बेहतरीन मनोरंजन करया. कार्निवल के माध्यम से ट्रांसजेंडर फैशन शो, दिव्यांग फैशन शो, ट्रैफिक क्विज, हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन जैसे कार्यक्रमों के जरिए मजबूत सामाजिक संदेश भी दिया गया. 

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी एक्वा वर्ल्ड इस तरह के आयोजनों के माध्यम से रांचीवासियों को जागरूक करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन करता रहेगा.  मौके पर प्रतुल शाहदेव, डॉ. विद्या झा, सत्य प्रकाश चंदेल, लोकेश, विपुल नायक समेत कई लोग उपस्थित रहे.

 

Uploaded Image

 

 

अंतिम दिन रही प्रतियोगिताओं की धूम

कार्निवल के अंतिम दिन भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. मिसेज कार्निवल प्रतियोगिता में महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. श्वेता तिवारी ने रैंप पर जलवा बिखेर मिसेज कार्निवल का खिताब अपने नाम कर लिया. 

 

इसके अलावा डांस प्रतियोगिता में विभिन्न डांस ग्रुप्स ने शानदार परफॉर्मेंस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, ‘अकल बड़ी या भैंस’ सेल्फी थीम लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र रही, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भैंस के साथ सेल्फी ली. 

Uploaded Image

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता

मिसेज रांची : श्वेता तिवारी, सबा खान, स्वाति (जूरी : राखी मिश्रा)

डंगल टाइम: एंजेल, अंशुमान

ड्रामा किंग्स एंड क्वीन शोडाउन :  प्रियंशी शर्मा, ध्रुव कुमार

बॉलीवुड ज्यूकबॉक्स : निशा, प्रियंशी, सुरभि

ड्रेपिंग ड्यूड्स : साहिल, जितेंद्र, आर्यन

मसाला मेनिया : गौरव, एस्थर थापा

चिप्स ईटिंग प्रतियोगिता : इशिका रानी, शिवम सिंह, अलिशा

 

जनता, पुलिस और जिला प्रशासन का आभार : प्रतुल शाहदेव

एक्वा वर्ल्ड समूह के अध्यक्ष प्रतुल शाहदेव ने आठ दिवसीय रिलायंस कार्निवल के सफल आयोजन के लिए रांची पुलिस और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पूरे कार्निवल के दौरान एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई, जो प्रशासन और आयोजन समिति की बेहतर व्यवस्था को दर्शाता है.

 

प्रतुल शाहदेव ने आयोजन समिति, वॉलिंटियर्स, स्पॉन्सर्स और रांची की जनता को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एक्वा वर्ल्ड भविष्य में भी लोगों को स्वस्थ और पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp