Search

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड : नेटफ्लिक्स की ‘एडोलसेंस’ से चमके 16 साल के ओवेन कूपर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीता

Los Angeles :  कैलिफोर्निया के सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में 31वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है. इस अवॉर्ड शो में एक्टर ओवेन कूपर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

 

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एडोलसेंस’ में शानदार अभिनय के लिए 16 साल के ओवेन को लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी कैटेगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. पिछले साल भी ओवेन कूपर ने एडोलसेंस में बेस्ट एक्टिंग के लिए एमी अवॉर्ड्स अपने नाम की थी. इस जीत के साथ वे सबसे कम उम्र के मेल एक्टर बन गए थे. 

 

 

नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज 

चार एपिसोड की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘एडोलसेंस’ में ओवेन ने जेमी मिलर का किरदार निभाया है. एक 13 साल का स्कूली छात्र, जिसे हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जाता है. 

 

इस सीरीज में जेमी की जिंदगी उस मोड़ तक कैसे पहुंच जाती, यह दिखाया है. शो में स्टीफन ग्राहम जेमी के पिता, क्रिस्टीन ट्रेमार्को उनकी मां और एमेली पीज उनकी बहन की भूमिका में हैं. 

 

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शो ने रिलीज के पहले तीन महीनों में 141 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए और बुधवार के बाद नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. 

 

ओवन की जिंदगी एक झटके में बदल गई

अवॉर्ड जीतने पर ओवेन ने कहा कि बीता हुआ साल उनके और उनके परिवार के लिए पूरी तरह से जिंदगी बदल देने वाला रहा. उन्होंने शो के मेकर्स और अपने परिवार का समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद किया.

 

ओवेन ने कहा कि सच कहूं तो, पिछला साल मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी तूफान से कम नहीं था. इसने हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी है और हम इसके लिए बेहद आभारी हैं. हमने हर पल को खुलकर जिया है. 

 

अवॉर्ड शब्दों से कहीं ज्यादा मायने रखता 

‘एडोलसेंस’ फिल्म के एक्टर ने डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कास्ट और क्रू की तारीफ करते हुए कहा कि सभी मुझे एक गहरी भावनात्मक यात्रा पर ले गए, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

 

आप सभी ने मुझ पर भरोसा किया, मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और जब मुझे सीखने में वक्त लगा, तब भी धैर्य रखा. कुछ पल बहुत कठिन थे, और मैं यह सब आपके बिना नहीं कर पाता. यह अवॉर्ड मेरे लिए शब्दों से कहीं ज्यादा मायने रखता है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp