Ranchi : नव वर्ष के अवसर पर एक्वा वर्ल्ड द्वारा आठ दिवसीय रिलायंस कार्निवल 2026 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के छठे दिन फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने रैंप पर अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.
इसके अलावा वैमस मॉडलिंग ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर एक विशेष फैशन शो प्रस्तुत किया गया. इस शो के निदेशक वसीम आलम थे, जबकि कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी टीम ने संभाली.
फैशन शो के माध्यम से महिलाओं पर होने वाले विभिन्न अत्याचारों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, साथ ही समाज में महिलाओं की बदलती और सशक्त होती तस्वीर को भी मंच पर प्रस्तुत किया गया.
किड्स फैशन शो में बच्चों ने रैंप पर जलवा दिखाया

वैमस के मॉडल्स ने महिला सशक्तिकरण की थीम पर फैशन शो प्रस्तुत किया

'आ जा मेरी रिक्शा में बैठ जा' सेल्फी कंपटीशन में लोगों ने रिक्शा में बैठकर खूब पोज मारा

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान मिस्ट्री बैग रेस, एंकर गेम, नंबर नखरा चैलेंज, लाफ्टर चैलेंज, स्टैचू डांस शोडाउन, क्यूआर क्वेस्ट और रैप बैटल जैसे कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया.
‘आ जा मेरी रिक्शा में बैठ जा’ सेल्फी प्रतियोगिता लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही. परिसर में एक रिक्शा लगाया गया था, जिसमें लोग बैठकर अलग-अलग अंदाज में फोटो खिंचवाये.
वहीं, 1 जनवरी के बंपर लकी ड्रॉ के विजेता मजीद आलम को निदेशक लोकेश कुमार ने एलईडी टीवी भेंट किया .
इस अवसर पर एक्वा वर्ल्ड समूह के चेयरपर्सन प्रतुल शाह देव, डॉ विद्या झा, विपुल नायक, सत्य प्रकाश चंदेल, लोकेश कुमार, वसीम आलम, देव ज्योति नाहा, आनंद नायक, प्रदुमन, उदय, आदि उपस्थित थे.
आज के विजेता
किड्स फैशन शो- इशिता, तृषा, पूजा, रियांश, आदित्य, हनी,
मिस्ट्री बैग रेस- कनिष, आर्यन
एंकर गेम - आर्यन, श्रेया
नंबर नखरा चैलेंज - रिया, सनी, पूर्वा
स्टेच्यू डांस - पूर्वा, फरहान.
रिलायंस कार्निवल में 3 जनवरी को होगा ट्रांसजेंडर फैशन शो
रिलायंस कार्निवल में 3 जनवरी को सामाजिक दायित्व के तहत ट्रांसजेंडर और दिव्यांग बच्चों का फैशन शो आयोजन किया जाएगा. शहर में यह ट्रांसजेंडर का पहला फैशन शो होगा.
इसके अतिरिक्त नूडल्स कंपटीशन, क्लॉथ स्पिन फेस चैलेंज, मिरर मैडनेस, यस या नो ट्रैप गेम, बिंदी आर्ट चैलेंज, ब्लाइंड ब्यूटी लिप चैलेंज आदि का आयोजन होगा.
वैमस विशेष प्रस्तुति
निर्देशक – वसीम आलम, डिजाइनर – नीलिमा हस्सा पुर्ति, कोरियोग्राफर – श्वेता शर्मा, मॉडल: मीर मिनहाज उद्दीन, अमन कुंडू, जिया राज, प्रियांशी कुमारी, सत्य मिश्रा, जसविंदर सिंह गिल, मुक्ति पटेल, सोनाली राज, स्मिता कुमारी, ऋषिका उरांव, ऋषिका सिन्हा, पम्मी सिंह राजपूत, सोम्या कुमारी, अतीका तब्बुसम, भूमि मुर्मू, उषा मुंडा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment