में प्री-कोविड लेवल पर पहुंची पेट्रोल की खपत, 23.70 लाख टन की हुई बिक्री
कोविशील्ड के लगे 4 डोज
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सहार प्रखंड के कॉलोडीहरी गांव का है. जहां के रहने वाले रामदुलार सिंह को कोविशील्ड के 4 डोज लगाये गये है. पहला डोज 23 फरवरी को आमहरुआ स्वास्थ्य केंद्र पर लगा. दूसरा 18 अप्रैल को लगाया गया. वहीं सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 मार्च को फिर से लगा पहला डोज और 16 जून को दूसरा डोज लगा है. इसे भी पढ़ें - असम">https://lagatar.in/assam-cm-withdraws-fir-lodged-against-mizoram-mp-offers-to-settle-border-dispute/121733/">असमके सीएम ने मिजोरम के सांसद के खिलाफ दर्ज FIR लिया वापस, सीमा विवाद सुलझाने की हुई पेशकश
तकनीकी खामियों के कारण गड़बड़ी हुई होगी- स्वास्थ्य प्रबंधक
सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कुछ तकनीकी खामियों के कारण ऐसी गड़बड़ी हुई होगी. जांच के बाद तकनीकी खामियों को दूर किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/corona-uncontrollable-in-kerala-56-people-died-in-24-hours-karnataka-and-tamil-nadu-imposed-strict-restrictions/121728/">केरलमें कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 56 लोगों की हुई मौत, कर्नाटक और तमिलनाडु ने लगायी सख्त पाबंदियां
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में उठ रहे सवाल
बता दें कि पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. कई लोगों को वैक्सीन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल खड़े करती है. जहां लोगों को एक डोज के बाद दूसरे डोज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं बिहार में एक व्यक्ति को 4 डोज लगाना वैक्सीन की बर्बादी ही है. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/the-happiness-of-a-restless-state-32-mahabharata/121228/">एकबेचैन राज्य का सुख- 32, महाभारत [wpse_comments_template]
Leave a Comment