Search

आरा: अपराधियों ने डांसर को मारी गोली, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

Arrah: अपराधियों के हौसले इतने बढ़े हैं कि वे सड़क पर फायरिंग कर लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही घटना भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में हुई. बदमाशों ने चरपोखरी के बरनी मोड़ के पास कार्यक्रम से लौट रही डांसर को निशाना बनाया और गोली मार दी. डांसर की पहचान संजना कुमारी के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें-   इग्नू">https://lagatar.in/ignou-will-soon-upload-the-exam-related-information-on-the-website-dr-moti-ram/">इग्नू

जल्द ही परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा : डॉ. मोती राम      

बागर गांव से लौट रही थी डांसर

मिली जानकारी के अनुसार वह सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव से बोलेरो गाड़ी से वापस चरपोखरी लौट रही थी. तभी बरनी मोड़ के पास घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें डांसर बुरी तरह घायल हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. महिला की हालत देखकर ग्रामीणों ने डांसर को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें-  चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp