Search

अररिया : अद्भुत बच्चे का जन्म, हार्ट, लंग्स और लिवर है शरीर के बाहर

Araria : बिहार के अररिया जिले में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चे का दिल, लंग्स और लिवर शरीर से बाहर दिख रहा है. बच्चे का जन्म जोकीहाट रेफरल अस्पताल में हुआ है. डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/dumka-again-found-dead-body-of-a-minor-tribal-girl-hanging-from-a-tree/">दुमका

: फिर मिली एक नाबालिग आदिवासी लड़की की पेड़ से झूलती लाश

जन्मा बच्चा फिलहाल ठीक

जोकीहाट रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के अद्भुत बच्चे का जन्म होना मेडिकल साइंस के लिए अध्ययन का विषय है. ग्रामीण बच्चों को देखने के लिए भी पहुंच रहे है. उन्होंने बताया कि जन्मा बच्चा फिलहाल ठीक है. बच्चे का हार्ट और इंटेस्टाइन समेत कई अंग बाहर की ओर ही डेवलप कर रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के अविकसित बच्चे का स्वास्थ्य रहना काफी मुश्किल होता है. फिलहाल नवजात जीवित है और इसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - निर्मला">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-washington-we-will-make-budget-keeping-in-mind-the-pace-of-economic-growth-of-the-country/">निर्मला

सीतारमण ने वाशिंगटन में कहा, देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए बनायेंगे बजट, स्टार्टअप, रुपे पर भी बात रखी

बच्चे को देखकर सब हैरान है

अररिया के जोकीहाट में जन्मे इस अद्भुत बच्चे को जो देख रहा है वह हैरान रह जा रहा है. मेडिकल साइंस में भी बताया गया है कि इस तरह के बच्चे जीवित नहीं रह पाते, हालांकि डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-shivchandra-ram-can-become-rjd-state-president-discussion-intensified/">पटना

: RJD प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं शिवचंद्र राम! चर्चा तेज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp