Search

अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, फैंस को हुई चिंता

Lagatar desk : टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को चौंका दिया. वीडियो में अर्जुन ने कठिन निर्णय और अलग रास्ता अपनाने की बात कही, जिससे कयास लगने लगे कि वो पत्नी  नेहा स्वामी से अलग हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेजी से फैलने लगीं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.

 

 

अर्जुन का वीडियो असल में क्या था


वीडियो के सामने आने के कुछ घंटों बाद ‘सास बहू साज़िश’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने खुलासा किया कि अर्जुन बिजलानी वास्तव में MX प्लेयर के नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसे  अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. अर्जुन द्वारा शेयर किया गया इमोशनल वीडियो इस शो के प्रमोशन का हिस्सा था, जो एक सोशल मीडिया पीआर कैंपेन के तहत तैयार किया गया था.

 

क्या कहा अर्जुन बिजलानी ने अपने वीडियो में


अर्जुन ने 22 अगस्त 2025 की सुबह इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा -जब भी मेरी जिंदगी में कुछ होता है, मैं हमेशा आपसे साझा करता हूं. अभी बहुत कुछ चल रहा है, इसलिए सोचा कि आपसे बात करूं. सबसे पहले, आप सभी का शुक्रिया जो हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए मौजूद रहते हैं. मेरा परिवार मेरे लिए सबकुछ है  -खासकर मेरी पत्नी और बेटा.

लेकिन परिस्थितियों के कारण मुझे एक अलग रास्ता अपनाना पड़ा. कभी नहीं सोचा था कि ऐसा करना पड़ेगा.उन्होंने आगे कहा -लेकिन मैंने सोचा, इससे पहले कि आप किसी और से सुनें, मैं खुद बताऊं. कभी-कभी ज़िंदगी आपको ऐसे फैसले लेने पर मजबूर कर देती है. यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णयों में से एक है. मीडिया से भी अनुरोध है कि कृपया किसी भी बात पर अटकलें न लगाएं. मैं जल्द ही सब स्पष्ट करूंगा. धन्यवाद

 

फैंस की राहत की सांस


जैसे ही यह साफ हुआ कि वीडियो निजी जीवन से नहीं, बल्कि अर्जुन के नए शो से जुड़ा है, फैंस ने राहत की सांस ली. अर्जुन और नेहा की शादी को 12 साल हो चुके हैं और दोनों का एक बेटा भी है. सोशल मीडिया पर अक्सर यह कपल अपनी खुशहाल ज़िंदगी की झलकियां साझा करता रहा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp