Kashmir Files को सिंगापुर ने किया बैन, अलग-अलग समुदायों में मतभेद पैदा करने वाली फिल्म करार दिया
बेटे ने कहा - आरोपी साक्ष्य ना मिटा दे
बीरेंद्र ने बताया कि हमारे पिता को सरेआम उठा कर मार दिया गया था. हमलोग भी 15 किलोमीटर जंगल पार कर के बाजार जाते हैं. कहीं ऐसा न हो कि हमारे साथ भी इस तरह की घटना हो जाये. बीरेंद्र ने कहा कि जब किसी आम आदमी पर इस तरह का आरोप लगता है तो पुलिस सबसे पहले आरोपी गिरफ्तार करती है. जिससे वह साक्ष्य को न मिटा सके, लेकिन इन पुलिसकर्मियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जो समझ से परे है. इसे भी पढ़ें - EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-inquiry-report-pooja-singhals-husbands-land-case-pulse-hospital-missing/">EXCLUSIVE:पूजा सिंघल के पति के PULSE अस्पताल के जमीन मामले की जांच रिपोर्ट गायब!
13 अप्रैल को हुई थी अर्जुन साव की हत्या
बता दें कि 13 अप्रैल को डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही निवासी अर्जुन साव की मौत हो गई थी. अर्जुन साव की हत्या का आरोप डोमचांच थाना के पुलिसकर्मियों पर लगा था. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तिलैया-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. जिसके बाद कोडरमा पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था और लोगों को आश्वासन दिया था कि 2 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन 26 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जिस कारण बेटे को हत्या का डर सता रहा है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-issued-notice-to-commercial-vehicle-owners-said-submit-paper-for-election-work/">रांचीडीसी ने व्यवसायिक वाहन मालिकों को जारी किया नोटिस, कहा- चुनाव कार्य के लिए करें पेपर जमा [wpse_comments_template]

Leave a Comment