Search

खेलगांव में सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से, तैयारी जोरों पर, DC ने दिए निर्देश

Ranchi : झारखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका आने वाला है. रांची के खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन संभावित है. इसको लेकर रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक हुई. 

 

 

 

रैली में पूरी तैयारी, युवाओं को मिलेगा हर सुविधा


बैठक में मौजूद डायरेक्टर रिक्रूटिंग कर्नल विकास भोला ने कहा कि रांची जिला के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती कराना उनका मकसद है. इसके लिए भर्ती स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं, मेडिकल टीम, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा और रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम समय पर पूरे कर दिए जाएंगे.

 

दलालों से रहें सावधान – डीसी की कड़ी चेतावनी


डीसी भजन्त्री ने युवाओं से साफ कहा कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होती है, इसमें किसी दलाल की कोई जरूरत नहीं है. कोई झांसे में न आएं, जो योग्य होगा, उसी की भर्ती होगी. अगर कोई व्यक्ति पैसे या झूठे वादे करता है, तो उससे दूर रहें और उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

 

इन पदों के लिए होगी भर्ती

 

अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)

अग्निवीर (टेक्निकल)

अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर)

अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)

अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)


दस्तावेज और मोबाइल जरूरी

 

जो भी युवा रैली में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन जाति, निवास और चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. बिना सही दस्तावेजों के भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को अपना एंड्रॉयड मोबाइल फोन लाना अनिवार्य है. रैली का प्रवेश पत्र भीगने से बचाकर रखें.

Follow us on WhatsApp