Search

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का तलाक, शेयर किया पोस्ट

Lagatar  desk  : भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने करीब सात साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी साइना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी  के माध्यम से साझा की. साइना ने अपनी स्टोरी में लिखा - कभी-कभी ज़िंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है. काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है. हम शांति, आत्म-विकास और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता दे रहे हैं -खुद के लिए और एक-दूसरे के लिए. मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे के सफर के लिए कश्यप को शुभकामनाएं देती हूं. कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें और समझने के लिए धन्यवाद.

 

Uploaded Image

 

 

बैडमिंटन कोर्ट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी


साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की मुलाकात पहली बार 1997 में एक बैडमिंटन कैंप के दौरान हुई थी. हालांकि, दोनों ने नियमित रूप से मिलना 2002 में शुरू किया, जब वे हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग लेने लगे.2004 में जब पुलेला गोपीचंद ने अपनी अकादमी की शुरुआत की, तब साइना और कश्यप ने वहां पेशेवर रूप से ट्रेनिंग शुरू की. इसी दौरान, जब वे विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे थे, उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. कई साल की दोस्ती और रिश्ते के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी.

 

बैडमिंटन करियर में दोनों का योगदान


साइना नेहवाल भारतीय महिला बैडमिंटन की पहली सुपरस्टार मानी जाती हैं. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. इसके अलावा वे कई सुपर सीरीज़ खिताब और विश्व रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचने वाली भारत की पहली महिला शटलर हैं.वहीं, पारुपल्ली कश्यप भी एक सफल बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीता था.

 

निजी जीवन में नया मोड़


अब जब दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है, तो फैंस और खेल जगत के लोग इस खबर से भावुक हो गए हैं. हालांकि, दोनों ने अपने संदेश में शांति और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की बात कही है.
फिलहाल, साइना और कश्यप दोनों ही अपने व्यक्तिगत जीवन और आत्म-विकास पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

 

 

 

Follow us on WhatsApp