Search

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलेगा सेना का साथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की

NewDelhi  :  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सेना साथ देगी.  देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए अब सेना की मदद ली जायेगी. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और DRDO प्रमुख से चर्चा की है. बता दें कि राजनाथ सिंह ने इन अधिकारियों से कोविड-19 संकट के दौरान नागरिकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है.

सेना के  कमांडर राज्यों के सीएम से बात करें

खबरों के अनुसार  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से कहा कि सेना के  स्थानीय  कमांडर राज्यों के सीएम से बात करें और हरसंभव मदद दें.  रक्षा सचिव ने भी देशभर के कैंट बोर्ड अस्पतालों में छावनी से इतर नागरिकों के लिए भी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है. बता दें कि  राजनाथ सिंह के आदेश पर DRDO ने लखनऊ में 150 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं.  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कोरोना के हालात को देखते हुए डीआरडीओ की मदद से राजधानी के अस्पतालों को 150 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाये हैं.

जानकारी के अनुसार डीआरडीओ द्वारा  लखनऊ को 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर देय जायेंगे, जो कि अलग-अलग समय में राजधानी पहुंचेंगे.   साथ ही लखनऊ में डीआरडीओ जल्द 750 बेड का एक अस्पताल  बनायेगा

Follow us on WhatsApp