Jammu/ Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज गुरुवार को सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 10 जवानों के शहीद होने की खबर है.
इस हादसे में कई जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 जवान बुरी तरह से घायल हैं. खबरों के अनुसार तीन जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.
यह हादसा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ है. भद्रवाह की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ वर्षा शर्मा के अनुसार वाहन सड़कसे फिसल कर खाई में गिर गया.
सेना के अधिकारियों के अनुसार बुलेटप्रूफ वाहन 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित चौकी पर जा रहा था, डोडा के भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर स्थित खानी टॉप के पास वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया.
इस घटना में 10 जवानों की जान चली गयी, अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही सेना और पुलिस की टीम ने मिल कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. स्थानीय लोग भी मदद के लिए आ गये. 10 जवानों के शव बरामद कर लिये गये हैं.
रेस्क्यू टीम ने घायल जवानों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया है. सेना ने अपने बयान में कहा है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment