Rehan Ahmed
Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अपने आप में अनोखा रहा. इतनी भीड़ होने के बावजूद पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही. जिला प्रशासन और सरकार के अफसरों-पदाधिकारियों और कर्मियों ने गजब की हॉस्पिटालिटी दिखाई. पूरा कार्यक्रम प्रोपर वे में हुआ. किसी को परेशानी न हो इसके लिए अधिकारी से कर्मचारी हर जगह मॉनिटिरिंग करते नजर आए. इस कार्यक्रम में काफी तादाद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने शिरकत की. गांव, प्रखंड, पंचायत की इन गरीब महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाये और फिर यहां से उन्हें घर तक सही सलामत पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सरकारी स्तर से निभाई गई. इस समारोह में शामिल होकर महिलाएं बहुत खुश हुईं.
करीब से सीएम को देख कर महिलाएं हुईं खुश
अपने करीब से सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पणा सोरेन को देख कर महिलाएं बहुत खुश हुई, महिलाओं ने मंईयां योजना के तहत अपने किये वादे के अनुसार 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की योजना राशि देने के लिये सीएम को धन्यवाद एवं आभार जताया. महिलाएं अपना सम्मान देख कर बहुत खुश थी, क्योंकि उन्हें, गांव घर से बस पर समारोह स्थल तक लाया गया था. समारोह में उन्हें अच्छे से बैठाया गया. उन्हें पीने के पाना का बोतल दिया गया. लंबे समय समारोह में रहने पर भोजन का प्रबंध भी किया गया था. सभी महिलाओं को खाने का पैकेट भी दिया गया जिसे पाकर महिलाएं बहुत खुश हुईं.
महिलाओं के चेहरे पर झलक रही थी खुशी
सभी महिलाएं हाथों में तख्ती व बैनर लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं इंडिया गठबंधन की सरकार को मंईयां योजना के तहत किये गये वादों को पूरा करने की खुशी में जय जयकार कर रहीं थे. चारों ओर से हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदा बाद के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज रहा था.
छोटानागपुरी गीत ने दिखाई झारखंड संस्कृति की झलक
कार्यक्रम स्थल के समीप बने मंच पर कलाकार झारखंड की संस्कृति के साथ लोकनृत्य की छटा बिखेर रहे थे. छोटानागपुरी कलाकारों के उत्कृष्ट जौहर से पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से झूम रहा था. वहीं एक साथ प्रवेश मार्ग के दोनों ओर 24 से अधिक लाइटिंग के साथ ढोल, नगाड़ा, मादर धुन से समारोह में शिरकत कर रहे लोग मंत्रमुग्ध होकर खुशियां मना रहे थे.
सीएम ने प्रवेश कर बहनों पर फूलों की बारिश कर किया अभिवादन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवेश के दौरान बहनों पर फूलों की बारिश कर उनका अभिवान किया. मार्ग में जगह-जगह पर रखे डलिये जिनमें फूल भरे पड़े थे, उसे उठाकर सभी का अभिवादन किया. कई डलियों में चाकलेट भी रखे थे. उसे भी भीड़ में मुंट्ठी-मुट्ठी भर फेंक कर कर उनकी खुशी में शरीक हुए. चारों ओर से लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन की जय जयकार कर रहे थे.
सीएम ने बहनों से की बात, बताया छोटे कारोबार से कैसे बढ़ायें आमदनी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई बहनों से बात किया, उन्होंने पूछा आप को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. बहनों ने कहा जी हां मिल रहा है. हम बहुत खुश हैं. इसे बहुत मदद मिल रही है. अब हमारे बच्चे फीस की कमी पर स्कूल से बाहर नहीं निकलेंगे. खाने पीने की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आप इस राशि से कारेाबार भी कर सकते हैं. गांव की हमारी बहनें 10 मुर्गी खरीद कर छोटा कारोबार शुरू कर सकती है. इससे आप की आमदनी भी बढ़ेगी और रोजगार का जरिया हो जायेगा. इस तरह आप मजबूत होती जायेंगी.
बहुत अच्छी मदद मिली है हम महिलाओं को : मुन्नी
ओरमांझी की मुन्नी खातून ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि यहां समारोह में आये हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल रही है. अब 1000 की जगह 2500 रुपये मिल रहे हैं. इससे बहुत मदद मिल रही है.
अब पैसों की कमी से स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई नहीं रुकेगी : आशा देवी
आशा देवी ने कहा कि सरकार ने हम महिलाओं के लिये बहुत अच्छी योजना शुरू की है. मंईयां सम्मान योजना की 5 किश्त मुझे मिली है. पूर्व में 1000 रुपये की योजना राशि मिलती थी, अब 2500 रुपये मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जैसा वादा किया था पूरा किया है. हमलोग इससे बहुत खुश हैं. घर के खर्च व स्कूल कॉलेज की पढ़ाई में भी अब पैसे की कमी रुकावट नहीं बनेगी.
सीएम यह योजना शुरू कर बड़ा उपकार कियाः शीतल
शीतल देवी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना शुरू कर मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं पर बड़ा उपकार किया है. इस योजना का लाभ मिलने से बहुत हद तक सुविधा मिल रही है. आज हम सभी लोग यहां अपने गांव से बस में आये हैं. बस की व्यवस्था भी सरकारी पहल पर की गई. बहुत अच्छा लग रहा है.
यहां सम्मान के साथ लाया व खाना भी खिलायाः पारो देवी
पारो देवी ने कहा कि जब से मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है. हमारी बहुत परेशानी दूर हो गई है. आज समारोह स्थल पर पहुंच कर बहुत आनंद आया. यहां घर से बस पर लाने, यहां अच्छी कुर्सियों में बैठाने से लेकर खाना खिलाने से लेकर वापस घर भेजने तक का प्रबंध सरकारी स्तर से किया गया, जो बहुत ही अच्छा है.
युवा मुख्यमंत्री ने गुरूजी के सपने को किया साकार : संजय यादव
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह में शामिल श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का सबसे अधिक श्रेय विधायक कल्पना सोरेन को जाता है. झारखंड गठन के 24 साल हो गये, लेकिन किसी ने महिलाओं के सम्मान, अधिकार पर ध्यान नहीं दिया. पर आज युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर गुरूजी का सपना साकार होता दिख रहा है. इंडिया गठबंधन के नेतागण भी इसे आगे बढ़ाने में साथ साथ हैं. गरीबों, युवाओं को रोजगार देकर कर आत्मनिर्भर बनाना है. जो बीजेपी ने कभी नहीं किया.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500