बंगाल : चुनाव बाद हिंसा को लेकर सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की
परिवाद में कुल 9 अधिकारियों के नाम शामिल किये हैं
अमिताभ ठाकुर ने परिवाद में कुल 9 अधिकारियों के नाम शामिल किये हैं. इसमें ACS अवनीश कुमार अवस्थी, DGP मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर, ACP गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी, तत्कालीन इंस्पेक्टर हजरतगंज, DGP रिक्रूटमेंट बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा और एडिशनल डीजीपी फीमेल यूनिट नीरा रावत शामिल है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुलगांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया
27 अगस्त को गिरफ्तार किये गये थे अमिताभ ठाकुर
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को 27 अगस्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था.. उन पर रेप के आरोपी अतुल राय को बचाने के लिए साजिश रचने का आरोप है. अतुल राय पर आरोप लगाने वाली युवती ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी. उसके बाद 24 अगस्त को युवती की मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ ठाकुर, मुख्तार अंसारी के कहने पर उसके करीबी अतुल राय को बचाने की कोशिश कर रहे थे. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह पुलिस अधिकारियों के साथ संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे. इसी वीडियो को साक्ष्य बताते हुए अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया. FIR में अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर का नाम भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट के बाहर पीड़िता ने 16 अगस्त को आत्मदाह के प्रयास से पहले फेसबुक लाइव किया था. इसमें पीड़िता ने अपने साथी के साथ कई पुलिस अधिकारियों के नाम लिये थे. आग लगाये जाने के कुछ दिनों पीड़िता और उनके साथी की मौत हो गयी. पीड़िता और उसके दोस्त ने अपने वीडियो में एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिह, दरोगा संजय राय और पूर्व आईजी पर आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें : आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-high-court-sent-5-ias-to-jail-the-matter-is-related-to-land/">आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने 5 IAS को भेजा जेल, जमीन से जुड़ा है मामला
Leave a Comment