Search

रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन

Lagatar Desk: रामानंद सागर के ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार रात मुंबई में उनका निधन हुआ. जानकारी के अनुसार, अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार थे. दिल का दौरा पड़ने और कई अंगों के काम नहीं करने के कारण उनका निधन हुआ. अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में होगा.

भतीजे ने की निधन की पुष्टि

अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे. पिछले 3 साल से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी. उन्हें इस दौरान कई बार अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था. एक महीने पहले ही वो अस्पताल से घर लौटे थे. मंगलवार रात 9.30 बजे करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. इसे भी पढ़ें- जज">https://lagatar.in/judge-uttam-death-case-cbi-interrogate-jharia-mla-brother-in-law-harsh-singh-team-come-to-ranchi-hotwar-jail/">जज

उत्तम केस: सीबीआई करेगी झरिया विधायक के देवर हर्ष सिंह से पूछताछ, रांची होटवार जेल भी आएगी टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp