Search

फेस की सूजन उतरते ही Uorfi Javed ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब ,बोलीं  अब हंसी आती…

Lagatar desk : सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद हाल ही में अपने सूजे हुए चेहरे को लेकर चर्चा में थीं. लिप फिलर्स हटवाने के बाद उनका चेहरा और होंठ काफी फूल गया था, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लेकिन खास बात यह रही कि उर्फी ने ना सिर्फ ट्रोलिंग को पॉजिटिवली लिया, बल्कि खुद का मज़ाक उड़ाने से भी नहीं चूकीं.

 

अब चेहरे पर नहीं है कोई सूजन, उर्फी की वापसी नॉर्मल लुक में


कई दिनों तक सूजन झेलने के बाद अब उर्फी का चेहरा फिर से नॉर्मल शेप में आ चुका है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी  नई तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पूरी तरह ठीक नजर आ रही हैं.उर्फी ने इस पोस्ट में लिखा -सारी ट्रोलिंग और मीम्स सच कहूं तो मुझे खूब हंसी आई लीजिए, ये रहा मेरा चेहरा बिना फिलर्स और सूजन के. मुझे अपने होंठ और चेहरा ऐसे देखने की आदत नहीं रही है. मैंने इस पोस्ट में लिप प्लम्पर का इस्तेमाल किया है.

फैंस और सेलेब्स कर रहे तारीफ


उर्फी के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने तारीफ की है. एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने लिखा, आप बहुत सुंदर लग रही हैं ,जबकि जन्नत जुबैर ने कमेंट किया, सबसे सुंदर .एक फैन ने लिखा, फैक्ट ये है कि आपने जो कुछ भी किया, सब कुछ हमारे सामने किया -और यही आपको खास बनाता है.

अब नहीं करवाएंगी लिप फिलर्स


उर्फी ने इससे पहले 20 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने गलत तरीके से किए गए लिप फिलर्स के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि मेरे लिप फिलर्स गलत तरीके से लगाए गए थे, जिनकी वजह से होंठ और चेहरा सूज गया. मैंने उन्हें हटवा दिया है और अब तय किया है कि दोबारा लिप फिलर्स नहीं करवाऊंगी. उर्फी ने वीडियो में लिप फिलर रिमूवल का प्रोसेस भी दिखाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp