Lagatar desk : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच मेकर्स ने आज इसका ट्रेलर रिलीज किया है.
ऋतिक-एनटीआर की जबरदस्त टक्कर
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के इंटेंस लुक और दमदार वॉइस ओवर से होती है. उनके चेहरे पर खून के निशान हैं और वे एक भेड़िए के साथ नजर आते हैं. इस दौरान ऋतिक कहते हैं ,मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर-परिवार सब त्यागकर एक गुमनाम, बेनाम, अनजान साया बन जाऊंगा
इसके बाद एंट्री होती है जूनियर एनटीआर की, जो एक समान रूप से प्रभावशाली शपथ लेते हुए दिखते हैं .मैं शपथ लेता हूं, मैं वो सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता. जो जंग कोई नहीं लड़ सकता, मैं लड़ूंगा. ट्रेलर में दोनों किरदारों की जिंदगी के अलग-अलग दृश्यों की झलक मिलती है, जिससे साफ होता है कि फिल्म में हाई-वोल्टेज एक्शन और इमोशन भरपूर होगा.
50 Comments With #War2Trailer Tag 👈🏻 pic.twitter.com/UHaeoUELn3
— Shivam🐉🦚🔱🚩 (@tarak9999SM) July 22, 2025
पूरी स्टार कास्ट की झलक
ट्रेलर में सिर्फ ऋतिक और जूनियर एनटीआर ही नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिलती है. इसमें कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रही हैं, जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. ट्रेलर के सामने आते ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है.
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू
‘वॉर 2’ से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में वे निगेटिव रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनका अंदाज़ और किरदार बेहद दमदार दिखाई दे रहा है. यह फिल्म उनके बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस बार निर्देशन की कमान संभाली है अयान मुखर्जी ने, और कहानी को नए स्तर पर ले जाया गया है.वॉर 2 14 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले, सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment