Lagatar desk : महाराष्ट्र के कल्याण स्थित क्लिनिक से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्लिनिक के अंदर एक व्यक्ति फीमेल रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जाह्नवी कपूर का तीखा रिएक्शन
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा -इस आदमी को जेल में डालो. किसी को कैसे लगता है कि ऐसा बर्ताव ठीक है .उसे क्या हक है कि वो किसी पर हाथ उठाए, कैसी परवरिश है जिसमें न इंसानियत बची है और न शर्म. ऐसे लोग खुद के साथ कैसे जीते हैं. हमें भी शर्म आनी चाहिए कि हम ऐसे लोगों को सजा देने में सख्ती नहीं दिखाते.उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी.
क्या है पूरा मामला
यह घटना 21 जुलाई को कल्याण स्थित एक निजी क्लिनिक में घटी. जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति बिना अपॉइंटमेंट के डॉक्टर से मिलने की ज़िद कर रहा था. जब रिसेप्शनिस्ट ने विनम्रता से मना किया, तो वह शख्स आपा खो बैठा और महिला के साथ मारपीट करने लगा .वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति महिला के बाल पकड़कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा है. यह पूरी घटना क्लिनिक में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर
अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह फिल्म 'सनी संसकारी की तुलसी कुमारी' में भी दिखेंगी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment