Kashmir Files को सिंगापुर ने किया बैन, अलग-अलग समुदायों में मतभेद पैदा करने वाली फिल्म करार दिया
अपने-अपने घरों में रहने की अपील
मौसम विभाग लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है. खासकर किसानों से खेतों में नहीं जाने एवं आम लोगों से पेड़ों के नीचे एवं बिजली के खंबों से दूरी बनाकर रहने के लिए कहा है. जानकारी हो कि असानी तूफान आज देर शाम उत्तरी आंध्रप्रदेश एवं ओडिसा तट से टकराएगा. हालांकी तूफान की गति काफी धीमी है. जिसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं होगा. हालांकि ओडिसा एवं पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में वर्षा होगी. ऐसी स्थिति आगामी 13 मई तक रहने की संभावना है. दूसरी ओर आज सुबह से ही जमशेदपुर के आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है. टाटानगर स्टेशन, परसूडीह, सुन्दरनगर क्षेत्र में आंशिक बूंदाबांदी भी हुई.जमशेदपुर के तापमान में होगी गिरावट
जमशेदपुर के तापमान में और गिरावट का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों से झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में रूक-रूककर वर्षा होने एवं आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. बीते तीन दिनों से जमशेदपुर के तापमान में दिनों दिन गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-inquiry-report-pooja-singhals-husbands-land-case-pulse-hospital-missing/">EXCLUSIVE:पूजा सिंघल के पति के PULSE अस्पताल के जमीन मामले की जांच रिपोर्ट गायब! [wpse_comments_template]

Leave a Comment