Ranchi: भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसके बाद आशा लकड़ा ने ट्वीटर (एक्स) पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. कहा कि वे सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुशंसा के बाद मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के एनसीएसटी सेक्शन की ओर से शनिवार को इस संबंध में सूचना जारी की गयी. यह पद केंद्रीय राज्य मंत्री के समकक्ष है. आशा लकड़ा अभी भाजपा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी भी हैं.
इसे भी पढ़ें- कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा, सीएम चंपाई ने हर हफ्ते मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
Leave a Reply