New Delhi : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पूजा को लेकर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की. अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम का दौरा किया, जहां से पूरे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा निगरानी की जाती है.
#WATCH | Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "I spoke with several passengers. They have expressed satisfaction with the arrangements here...The team is working really hard. Over 1 crore passengers have travelled on the special trains so far. In the Delhi area, on average,… https://t.co/4qn1QkjAgC pic.twitter.com/71vdfZlUWB
— ANI (@ANI) October 21, 2025
रेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने कई यात्रियों से बात की. यात्रियों यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टीम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही है. अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री विशेष ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं. दिल्ली क्षेत्र में औसतन 4.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं. रेलवे ने चिकित्सा सेवा का अच्छा बंदोबस्त किया है.
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम में यात्रियों की आवाजाही की समीक्षा की. उन्होंने रेलवे कामकाज की प्रशंसा की. अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जायें, ताकि हर यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा तक कर सकें. उन्होंने सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान जोर देने को कहा.
रेल मंत्री का कहना था कि दीपावली और छठ जैसे पर्व के दौरान लाखों लोग अपने घर जाने के लिए यात्रा करते हैं. बताया कि इस साल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लगभग 12,000 अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं.
इससे पहले रविवार को अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल का दौरा किया था.
उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनसे सुझाव मांगे. रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भीड़भाड़ और कुप्रबंधन की अफवाहों को खारिज किया. जनता और विपक्षी दलों से अपील की कि वे गलत सूचनाएं प्रसारित न करें
उन्होंने देशभर में 24 घंटे काम कर रहे 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके समर्पण की प्रशंसा की।
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment