Search

CAIT की दिवाली रिपोर्ट,  वोकल फॉर लोकल का जोर रहा, देश भर में 6.05 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बिजनेस

New Delhi :  इस साल की दिवाली  बंपर सेल के लिए याद रखी जायेगी. यह सेल भारत की आर्थिक मजबूती और स्वदेशी भावना को दर्शाने वाली रही. इस साल दिवाली में वोकल फॉर लोकल का जोर रहा. स्वदेशी दिवाली का नारा कामयाब रहा.

 

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) की रिपोर्ट के अनुसार इस दिवाली पर कुल बिक्री रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये रही. इस राशि में वस्तुओं की बिक्री 5.40 लाख करोड़ और 65,000 करोड (सेवा) शामिल है. CAIT ते अनुसार भारत के व्यापारिक इतिहास में अब तक का सर्वाधिक फेस्टिवल कारोबार है.  

 

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के अनुसार लोगों ने जमकर भारतीय चीजें खरीदी. 5.40 लाख करोड़ की चीजें बिकीं हैं, जबकि सेवाओं में 65,000 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है.  (CAIT)की रिसर्च रिपोर्ट राज्यों की राजधानियों और टियर 2 व 3 शहरों समेत 60 प्रमुख वितरण केंद्रों पर किये गये राष्ट्रव्यापी सर्वे पर आधारित है.  

 


चांदनी चौक से सांसद और CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा, पीएम जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने और स्वदेशी अपनाने के मजबूत ब्रांड एंबेसडर' के रूप में उभरे हैं 


 
खंडेलवाल ने बताया कि  प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के आह्वान के कारण  87फीसदी उपभोक्ताओं ने विदेशी सामानों की तुलना में भारतीय निर्मित वस्तुएं  खरीदी.  100 में से 87 लोगों ने भारतीय सामान खरीदे.  चीन की वस्तुओं की मांग में भारी गिरावट रही. पिछले साल की तुलना में भारतीय उत्पादों की बिक्री में 25प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp