Mumbai : महाराष्ट्र स्थित पुणे में ऐतिहासिक शनिवार वाडा(ASI संरक्षित स्मारक) में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया है. इसका वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है. खबरों के अनुसार हिंदू संगठनों और भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने वहां गौमूत्र छिड़ककर और शिव वंदना कर शुद्धिकरण समारोह का आयोजन किया.
शनिवार वाड्यात नमाज पठण चालणार नाही, हिंदू समाज आता जागृत झाला आहे ! 🚩🚩
🚩चलो शनिवार वाडा! 🚩
रविवार, 19 ऑक्टोबर 2025
📍 शनिवार वाडा, कसबा पोलीस चौकीसमोर
🕓 सायंकाळी 4 वाजता
---
🔥 पुण्याचे वैभव – शनिवार वाडा
ऐतिहासिक वारसा स्थळ की गैर हिंदू प्रार्थना स्थळ?
सारसबाग येथे… pic.twitter.com/EObcXMZ6Rt
— Dr. Medha Kulkarni (@Medha_kulkarni) October 19, 2025
इस घटना के कारण महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी है, विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने इसे सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली कार्ऱवाई करार दिया है. सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि शनिवार वाडा मराठा साम्राज्य का प्रतीक है. यहां नमाज क्यों पढ़ी गयी.
एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल ठोंबरे ने पुलिस से मांग की है कि वह मेधा कुलकर्णी के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव भड़काने का मामला दर्ज करे. उन्होंने कहा कि पुणे में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग सद्भाव से रहते हैं. आरोप लगाया कि भाजपा इसे हिंदू -मुस्लिम का मुद्दा बनाने में लग गयी है.
एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान भी भाजपा पर हमलावर हो गये. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश की धर्मनिरपेक्षता और बहुलवाद को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा, 3-4 मुस्लिम महिलाओं ने जुमे की नमाज पढ़ी, तो इसमें परेशानी वाली क्या बात है? उन्होंने कहा, संविधान का अनुच्छेद 25 सभी को धार्मिक स्वतंत्रता देता है.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने नमाज पढ़ने की घटना का विरोध करते हुए कहा, शनिवार वाडा हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है. कहा कि अगर हिंदू हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ें तो क्या मुस्लिम समुदाय इसकी इजाजत देंगा? अगर किसी को नमाज पढ़नी है तो वे मस्जिद जायें.
खबर है कि पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस ने स्मारक की सुरक्षा बढ़ा दी है. कहा है कि किसी को भी परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment