Search

दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंचा, दिवाली पर जम कर चले पटाखे

 New Delhi :  दिवाली (सोमवार) की रात  दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. लोगों ने जम कर पटाखे फोड़े. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए दिवाली पर रातभर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की.  

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन लोग देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे. इसका नतीजा यह निकला कि आज मंगलवार सुबह दिल्ली-NCR में धुंध में लिपटी नजर आयी. एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर को पार कर गयी. 

 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार  दिल्ली के अक्षरधाम, आईटीओ, एम्स का AQI 300 के ऊपर (सुबह 8 बजे) दर्ज किया गया. 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर रेड जोन में दर्ज हुआ. जान लें कि 200 से ऊपर AQI खराब कैटेगरी में आता है. 

 


जानकारी सामने आयी कि सोमवार रात 10 बजे तक AQI 344 पार कर गया था. द्वारका में AQI 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में AQI 404 पर रहा था.  हरियाणा की बात करें तो सोमवार रात 12 तक राज्य के 15 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर  (500) को छू रहा था.

 

 

हालांकि मंगलवार सुबह रोहतक में AQI 320, नारनौल में 311, बहादुरगढ़ में 306 दर्ज किया गया है.  राजस्थान में आज मंगलवार सुबह 8 बजे तक AQI 243 दर्ज किया गया  भिवाड़ी में सर्वाधिक AQI 318 रिकॉर्ड किया गया. 

 

 विशेषज्ञों ने  इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक करार दिया है.  कहा है कि इससे सांस संबंधी दिक्कतों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है.  उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp