New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिवाली के दिन सोमवार को पुरानी दिल्ली का दौरा किया. राहुल गांधी यहां मशहूरऔर ऐतिहासिक घंटेवाला स्वीट पर पहुंचे. उन्होंने यहां बेसन के लड्डू और इमरती बनाने में हाथ आजमाया.
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ
खबर है कि राहुल गांधी ने घंटेवाला स्वीट पर मिठाई बनने की पूरी प्रक्रिया सीखी. उन्होंने दुकान के मालिक से जानना चाहा कि इमरती की शुरुआत कैसे और कहां से हुई. इतना ही नहीं, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा कि आप लोग अपनी दिवाली किस तरह से मना रहे हैं.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया. लिखा, सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है...खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली.
अहम बात यह है कि पुरानी दिल्ली स्थित घंटेवाला मिठाई दुकान लगभग 237 साल पहले शुरू की गयी थी. पीढ़ी दर पीढ़ी दुकान चली आ रही है. जानकारी के अनुसार इस दुकान की मिठाई का स्वाद पं जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक ने चखा है.
बताया जाता है कि राजीव गांधी के विवाह में इसी दुकान से मिठाई खरीदी गयी थी. दिलचस्प बात यह रही कि दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें राहुल की शादी का इंतजार है. कहा कि आप शादी करें. शादी की मिठाई हमारी दुकान से ही खरीदें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment