Search

ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, कांग्रेस ने मोदी सरकार से जवाब मांगा

New Delhi :  भारत द्वारा रूस से तेल खरीद का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले पांच दिनों में तीन बार इस मामले को उठाया है. इसे लेकर कांग्रेस ने आज मंगलवार को मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है.

 

 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप ने विदेश मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसी भी बातचीत से इनकार करने की कोशिशों को गलत करार दिया है. जयराम रमेश ने कहा कि पिछले पांच दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप अब तक तीन बार रूस से तेल आयात का मामला उठा चुके हैं.  

 

उन्होंने कहा कि इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है कि इस सप्ताह बुडापेस्ट में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात से पूर्व इस बात को वे फिर दोहरायेंगे.  दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. भारत ने रूस से तेल आयात को बंद करने का आश्वासन दिया है.

 

ट्रंप बार बार इस बात को दोहरा रहे हैं.  हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के साथ इस तरह की किसी बातचीत किये जाने से इनकार किया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप  मंत्रालय के इस खंडन को नकार रहे है.


 
अहम बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा, तो उसे भारी शुल्क चुकाना पड़ेगा. भारत लगातार कहता रहा है कि  वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप ऊर्जा खरीद के अपने स्रोतों को व्यापक और विविध बना रहा है.

 

लेकिन ट्रंप  दावा करते रहे हैं कि मोदी ने आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा. दरअसल ट्रंप आरोप लगा रहे हैं कि रूस से तेल खरीद कर भारत पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने में   सहायता कर रहा है.  

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp