Search

अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी दरों में सुधार की सराहना की, कहा, पीएम मोदी ने मध्यवर्गीय परिवारों को तोहफा दिया है

 New Delhi :  रेलवे और टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी दरों में किये गये नये सुधारों की सराहना की.

 

श्री वैष्णव ने कहा कि घर की हर जरूरियात की चीजों पर GST रेट्स घटा दिये गये हैं. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है.  कहा कि  इस नवरात्रि पर लागू होने वाली नयी जीएसटी दरें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

 

 
अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में टैक्स का एक जाल फैला हुआ था,    मिडिल क्लास फैमिली के लोग भारी बोझ से दबे रहते थे. GST आने के बाद उनका बोझ कम हुआ है.

 

उन्होंने कहा कहा कि मोदी सरकार ने जितना संभव हो सकता था  तना टैक्स कम करने का प्रयास किया है. कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से पूर्व आय कर की लिमिट बढ़ाकर 12 लाख सालाना किये जाने से  मिडिल क्लास को काफी राहत मिली है. 


 

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कि मध्यवर्गीय परिवारों को घरों में फ्रीज, एसी, पावरबैंक, मोबाइल, चार्जर, कूलर आदि इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं होती हैं. इन सभी चीजों पर टैक्स कम कर दिया गया है. घर की हर जरूरी चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है.   
 
 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि GST में किये गये रिफॉर्म से देश आर्थिक उन्नति की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा.  बताया कि देश की जीडीपी अभी लगभग 330 लाख करोड़ की है.

 

इसमें 202 लाख करोड़ हमारा कंजम्प्शन है. अगर 202 लाख करोड़ का कंजम्प्शन देश में 10 फीसदी के हिसाब से भी बढ़ता है, तो 20 लाख करोड़ की एक्ट्रा जीडीपी देश में आयेगी.  

 


 साथ ही अश्विनी वैष्णव ने चेताते हुए कहा कि  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कहा है कि जो लोग(व्यवसायी) जीएसटी में हुए रेट कट का फायदा आम जन तक नहीं पहुंचायेंगे,  तो उनपर कड़ी कार्रवाई  होगी. 


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp