Search

पूरे देश में लागू होगा SIR, 10 सितंबर को चुनाव आयोग की बैठक, राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी शामिल होंगे

 New Delhi : SIR को लेकर बड़ी खबर आयी है.  चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि पूरे देश में एक साथ मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण( SIR) लागू किया जायेगा. इस संबंध में 10 सितंबर को चुनाव आयोग की मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक करने जा रहा है.

 

सूत्रों के अनुसार फिलहाल चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर तारीख तय नहीं की है कि इसे देशभर में कब से लागू किया जायेगा. इस पर अंतिम फैसला 10 सितंबर की बैठक में होगा.

 


याद करें कि 24 जून को बिहार में SIR कराने का आदेश जारी करते समय चुनाव आयोग ने इसे पूरे देश में लागू करने की बात रही थी.

 

चुनाव आयोग ने बिहार के संदर्भ में जारी आदेश में कहा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 (RPA 1950) की धारा 21 तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत, आयोग को यह अधिकार मिला हुआ है कि वह निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्देश दे सके,

 

कहा था कि इसमें मतदाता सूचियों की नयी तैयारी भी शामिल है.आयोग ने फैसला किया है कि पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR शुरू किया जायेगा.  

 
 
जहां तक बिहार की बात है तो इस राज्य में अभी SIR की प्रक्रिया जारी है. यह 30 सितंबर को पूरी होगी. खबर है कि चुनाव आयोग ने देशभर के सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को  पूरे देश में SIR लागू करने पर मंथन किये जाने को लेकर 10 सितंबर को दिल्ली बुलाया है.
 


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp