Search

ट्रंप की नरमी पर मोदी ने बढ़ाया दोस्ताना हाथ , भारत-अमेरिका साझेदारी को बहुआयामी व सकारात्मक बताया

  • भारत-अमेरिका संबंधों पर नरम पड़े ट्रंप
  • पीएम मोदी ने दिया सकारात्मक संदेश

Lagatar Desk :  भारत और अमेरिका के बीच हालिया तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बयानों से रिश्तों में नरमी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को लेकर दिए गए सकारात्मक बयान के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

 

पीएम मोदी ने दोस्ताना का हाथ आगे बढ़ाते हुए अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बताया है.

 

भारत-अमेरिकी संबंध पर दिए गए बयान की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की तहे दिल से सराहना की और उनका पूर्ण समर्थन करने की बात कही. 

 

मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक, दूरदर्शी, और बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी है, जो वैश्विक स्थिरता और समृद्धि को आगे बढ़ाने में सहायक है.

 

 

भारत के साथ संबंध खास :  ट्रंप

इससे पहले, ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को खास बताया था और कहा था कि वे हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे. हालांकि उन्होंने रूस से भारत द्वारा तेल खरीदने पर नाराजगी जताई थी. 

 

ट्रंप और मोदी के इन बयानों को दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों में संभावित सुधार की ओर एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp