Search

मंत्री शिल्पी का केंद्र पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप, यूरिया संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया

  • यूरिया संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया

Dhanbad :  झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार देर शाम धनबाद परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर झारखंड के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. वह धनबाद में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं. 
 

केंद्र से नहीं मिल रहा अपेक्षित सहयोग

मंत्री तिर्की ने कहा कि किसी भी मामले में केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में झारखंड की समस्याएं उठाई गईं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला.

 

यूरिया संकट के लिए केंद्र जिम्मेदार 

राज्य में चल रहे यूरिया संकट को लेकर कृषि मंत्री ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि  इस वर्ष झारखंड में अच्छी बारिश हुई है और खेती का रकबा भी बढ़ा है. लेकिन किसानों को अपेक्षित मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को जितनी यूरिया मिलनी चाहिए थी, उससे कम मात्रा में यूरिया आवंटित किया है, जिससे किसानों को खासी परेशानी हो रही है।

 

भारत-पाकिस्तान-चीन संबंधों का पड़ रहा है असर

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूरिया का आयात पाकिस्तान और चीन से होता है और इन देशों के साथ भारत के तनावपूर्ण रिश्तों का असर देश की खाद आपूर्ति पर पड़ रहा है. 

 

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कही हर बात सही साबित हो रही है. लेकिन केंद्र सरकार झारखंड के साथ सहयोग करने से पीछे हट रही है.

 

विस्थापन आयोग का गठन, राज्य सरकार की उपलब्धि

प्रेस वार्ता में मंत्री ने हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट बैठक के एक अहम निर्णय का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने विस्थापन आयोग गठन का निर्णय लिया है, जो वर्षों से लंबित विस्थापित परिवारों की मांग को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. 

 

उन्होंने कहा कि आयोग जल्द काम शुरू करेगा और विस्थापितों को न्याय दिलाने की दिशा में यह एक ठोस कदम साबित होगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp