- रूस के साथ ट्रेड डील पर जताई नाराजगी
- मोदी इस समय जो कर रहे हैं, वो मुझे पसंद नहीं
Lagatar Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले बदले से नजर आ रहे हैं. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाये जाने के बीच ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी के साथ बहुत उनके अच्छे संबंध हैं. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री को महान बताते हुए कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ता है.
#WATCH वाशिंगटन, डीसी | भारत पर अपने पोस्ट पर ANI द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मुझे इस बात से निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा और मैंने उन्हें बता दिया है कि मैंने भारत पर बहुत ऊंचा टैरिफ़ लगा दिया है - 50%। जैसा… pic.twitter.com/um6lbf3aGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025
ट्रंप भारत-रूस तेल डील से नाखुश
हालांकि ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे इस बात से निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है.
मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं
आगे कहा कि उन्हें (रूस) बता दिया है कि मैंने (ट्रंप) भारत पर बहुत ऊंचा टैरिफ 50% लगा दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मेरे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. वे कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज गार्डन गए थे. हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.
#WATCH वाशिंगटन डीसी | भारत के साथ संबंधों को नए सिरे से स्थापित करने के बारे में ANI के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं... मुझे बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह पसंद नहीं है,… pic.twitter.com/t9rs7i2CkF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025
मोदी इस समय जो कर रहे हैं, वो मुझे पसंद नहीं
भारत के साथ रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. मुझे बस इस समय जो वह कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया है : ट्रंप
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत,रूस और चीन को लेकर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को खतरनाक चीन के हाथों खो दिया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ नजर आ रहे हैं.
भारत-रूस की बढ़ती नजदीकियों से ट्रंप चिंतित
डोनाल्ड ट्रंप के इन बयानों से साफ है कि वे भारत की रूस के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चिंतित हैं. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत-अमेरिका के बीच विशेष रिश्ता कायम रहेगा और पीएम मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment