Search

एशिया कप फाइनल: कल पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबला, सुपर 4 में श्रीलंका का बजा डंका

Dubai: रविवार को एशिया कप क्रिकेट का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा. शुक्रवार को खेले गये सुपर 4 के मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है. बता दें कि दोनों टीमें पहले ही फाइनल में प्रवेश कर गई थी, जबकि भारत और अफगानिस्तान फाइनल के दौर से बाहर हो गया था. फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे होगा. जहां श्रीलंका ने टूर्नामेंट के सुपर4 चरण में सभी 3 मैच जीते, वहीं पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल में सीट बुक करने के लिए अपने 3 में से 2 जीते. ­इसे भी पढ़ें–विज्ञान">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-science-conference-india-is-moving-towards-leading-the-fourth-industrial-revolution/">विज्ञान

सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/pppp-4.jpg"

alt="" width="640" height="360" />

पाक-श्रीलंका के बीच 22 मैच, 13-9 रिजल्ट

पाकिस्तान और श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इनमें से पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 9 में जीत हासिल की है. पाकिस्तान के लिए, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के कंधों पर बहुत कुछ टिका होगा, जबकि श्रीलंका इस सभी महत्वपूर्ण संघर्ष में वानिंदु हसरंगा और कुसल मेंडिस के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

एशिया कप में श्रीलंका का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की ऐसी टीम होगी, जो अपनी क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की कवायद में लगी है. वह एक ऐसे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ना चाहती है जिसमें वह 2014 में विश्व चैंपियन बनी थी. श्रीलंका की क्रिकेट को पिछले कुछ समय से खराब चयन और बोर्ड के अंदर की राजनीति से जूझना पड़ा लेकिन अब उसके खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अपना रवैया बदल दिया है. एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए हैं जिससे उनके आक्रामक रवैये का पता चलता है. पाकिस्तान अपने कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर की फॉर्म को लेकर चिंतित है जिन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 63 रन बनाए हैं. वह फाइनल में निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/pppp-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सुपर 4 में श्रीलंका का जलवा, पाक को भी पीटा

श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को श्रीलंका ने सिर्फ 121 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका ने 18 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 124 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान ने 122 रनों लक्ष्य को डिफेंड करते हुए दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर में दो विकेट लिए. मोहम्मद हसनैन ने कुशल मेंडिस को, जबकि हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनतिलक को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया. धनन्जय डी सिल्वा (09) का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया. ­इसे भी पढ़ें–फोन">https://lagatar.in/patna-sahibs-head-avtar-singh-passed-away-while-talking-on-the-phone/">फोन

पर बात करते-करते चल बसे पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ppp-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल. पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp