अंबानी ने पुणे को आईटी सेक्टर का हब बताया
एशिया इकोनॉमिक डायलॉग के पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी समिट को संबोधित किया. अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण में बदलाव मानवता के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने पुणे को आईटी सेक्टर का हब बताया. अंबानी ने कहा कि दुनिया के बाकी देशों से एशिया की जीडीपी ज्यादा है. ऐसे में 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. इसे भी पढ़े ; चारा">https://lagatar.in/big-disclosure-in-fodder-scam-at-whose-behest-did-shivanand-tiwari-file-fir-against-lalu-what-was-the-purpose/">चाराघोटाला में बड़ा खुलासा, किसके कहने पर शिवानंद तिवारी ने किया था लालू के खिलाफ FIR? क्या था मकसद?
20 साल में ग्रीन एनर्जी में सुपर पावर बनेगा भारत
अंबानी ने ग्रीन एनर्जी को लेकर कहा कि यह बेहतर जीवन की राह आसान बनायेगी. उन्होंने कहा कि भारत अगले 20 साल में ग्रीन एनर्जी में सुपर पावर बनेगा. अंबानी ने कहा कि यह भारत का समय है. मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि क्लीन एनर्जी विकल्प नहीं, जरूरत है. भारत दुनिया में क्लीन और ग्रीन एनर्जी का अग्रणी बनेगा. अगले 20 साल में देश में टेक्नोलॉजी सेक्टर में सकारात्मक बदलाव होंगे.अंबानी ने खुद को प्रकृति का बड़ा प्रेमी करार दिया
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि पिछले कुछ साल में जीवाश्म ईंधन यानी रिन्युअल एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ा है. उन्होंने संबोधन में खुद को वाइल्डलाइफ और प्रकृति का बड़ा प्रेमी करार दिया. उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति और जानवरों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने पर्यावरण में बदलाव को मानवता के लिए एक बड़ा खतरा करार दिया है. इसे भी पढ़े ; बन्ना">https://lagatar.in/banna-gupta-is-either-a-true-soldier-of-congress-or-he-is-afraid-of-going-to-the-post-of-minister/">बन्नागुप्ता या तो कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं या उन्हें मंत्री पद जाने का सता रहा डर!
वैश्विक व्यापार और वित्तीय क्षेत्र में कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा
बता दें कि इस बार एशिया इकोनॉमिक डायलॉग (AED) में मुख्य चर्चा वैश्विक व्यापार और वित्तीय क्षेत्र में कोविड-19 के प्रभाव पर होगी. साथ ही इसमें कोरोना के एशिया पर पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की जायेगी. इस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े वैश्विक नेताओं समेत इंडस्ट्रियल क्षेत्र के भी बड़े चेहरे हिस्सा ले रहे हैं. इसे भी पढ़े ; इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरानखान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment