Search

विधायकों को खरीदने में असम CM हिमंत बिस्वा का नाम सामने आया, हम बताना चाहते हैं कि सदन में हमें बहुमत का आंकड़ा है– हेमंत

Ranchi : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. विपक्ष द्वारा विश्वास मत लाने के पीछे का कारण पूछा, जिसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा लोकतंत्र को बेचने का काम कर रही है. इसे देखते हुए हमारी सरकार ने यह विश्वास मत प्रस्ताव लाने का काम किया है. पढ़ें - डायन">https://lagatar.in/murder-case-of-three-women-on-the-charge-of-witch-bisahi-all-bodies-recovered-investigation-team-formed/">डायन

बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या मामला : सभी का शव बरामद, जांच टीम का हुआ गठन
इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-online-registration-for-school-cricket-league-competition-will-start-from-september-12/">लातेहार

: स्कूल क्रिकेट लीग के लिए 12 सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बीजेपी नेता देश को बांटने का काम कर रहे 

सीएम ने कहा कि आज संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से चुनी हुई लोकतंत्र सरकार को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है.  केंद्र की सोच के कारण आज देश में एक बार फिर से मनुवादी सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोकतंत्र की कसम खाने की बात करने वाले भाजपा नेता आज हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई का बंटवारा कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING

: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी

हमारे तीन विधायकों को खरीदने का काम किया गया

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे तीन विधायकों को खरीदने का काम किया गया है. हमारे तीनों विधायक इस मामले में आज कोलकाता में फंसे हैं. विधायकों को खरीदने के पीछे सीधे-सीधे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का नाम आया हैं. भाजपा के  नेता आज देश और राज्य में दंगा कराकर सत्ता पाने का काम कर रही हैं. लेकिन जब तक राज्य में यूपीए की सरकार है, तबतक भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING

: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी

राज्य को अस्थिर करने का काम किया जा रहा

पिछले एक माह से केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्यपाल के द्वारा ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है कि हेमंत सरकार संकट में है. यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं कर राज्य को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है. इसी स्थिति को देखते हुए हमें सदन में विश्वास मत लाने का काम किया गया है. हम बताना चाहते हैं कि सरकार सदन और सदन से बाहर बहुत मजबूत है. इसे भी पढ़ें - Live">https://lagatar.in/watch-live-telecast-of-special-session-of-jharkhand-vidhan-sabha-on-live-lagatar/">Live

Lagatar पर देखें झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का सीधा प्रसारण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp