Search

असम के सीएम ने मिजोरम के सांसद के खिलाफ दर्ज FIR लिया वापस, सीमा विवाद सुलझाने की हुई पेशकश

New Delhi : असम और मिजोरम सीमा पर हुई झड़प के बाद दोनों राज्य एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे राज्य के अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किये हैं. वहीं मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ केस दर्ज किया था. असम की पुलिस ने भी मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. ताजा सूचना यह है कि असम के सीएम ने सांसद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने का आदेश दे दिया है. इसे भी पढ़ें - हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-jumped-214-points-nifty-near-15900/121741/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 214 अंक मजबूत, निफ्टी 15900 के करीब
असम के सीएम सरमा ने मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने का फैसला लिया है. असम के सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि असम पुलिस को मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने को कहा गया है. लेकिन मिजोरम पुलिस अधिकारियों पर दर्ज  मामलों में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें -केरल">https://lagatar.in/corona-uncontrollable-in-kerala-56-people-died-in-24-hours-karnataka-and-tamil-nadu-imposed-strict-restrictions/121728/">केरल

में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 56 लोगों की हुई मौत, कर्नाटक और तमिलनाडु ने लगायी सख्त पाबंदियां

दोनों राज्य सीमा पर शांति चाहते है 

बता दें कि असम और मिजोरम की सीमा पर 26 जुलाई को हुई हिंसा के बाद सांसद वनलालवेना पर पुलिस ने  FIR दर्ज की थी. असम के सीएम सरमा ने बताया कि मिजोरम के सीएम द्वारा भी सीमा विवाद को सुलझाने की पहल की है. असम सरकार भी इस विवाद को खत्म कर सीमा पर शांति चाहती है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भी लगातार पहल की जा रही है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/the-happiness-of-a-restless-state-32-mahabharata/121228/">एक

बेचैन राज्य का सुख- 32, महाभारत [wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp