निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 214 अंक मजबूत, निफ्टी 15900 के करीब
असम के सीएम सरमा ने मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने का फैसला लिया है. असम के सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि असम पुलिस को मिजोरम के सांसद वनलालवेना के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने को कहा गया है. लेकिन मिजोरम पुलिस अधिकारियों पर दर्ज मामलों में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें -केरल">https://lagatar.in/corona-uncontrollable-in-kerala-56-people-died-in-24-hours-karnataka-and-tamil-nadu-imposed-strict-restrictions/121728/">केरल1/2 To take this goodwill gesture ahead, I have directed @assampolice">https://twitter.com/assampolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@assampolice
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August">https://twitter.com/himantabiswa/status/1421924573096730625?ref_src=twsrc%5Etfw">August
to withdraw FIR against K. Vanlalvena , Honble MP, Rajya Sabha from Mizoram. However cases against other accused police officers will be pursued.
1, 2021
में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 56 लोगों की हुई मौत, कर्नाटक और तमिलनाडु ने लगायी सख्त पाबंदियां
दोनों राज्य सीमा पर शांति चाहते है
बता दें कि असम और मिजोरम की सीमा पर 26 जुलाई को हुई हिंसा के बाद सांसद वनलालवेना पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी. असम के सीएम सरमा ने बताया कि मिजोरम के सीएम द्वारा भी सीमा विवाद को सुलझाने की पहल की है. असम सरकार भी इस विवाद को खत्म कर सीमा पर शांति चाहती है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भी लगातार पहल की जा रही है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/the-happiness-of-a-restless-state-32-mahabharata/121228/">एकबेचैन राज्य का सुख- 32, महाभारत [wpse_comments_template]
Leave a Comment