Search

असम ने कॉपी किया झारखंड का फैसला, मेरा फैसला अब बन रहा राष्ट्रीय नीतिः डॉ इरफान

Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि असम ने झारखंड का फैसला कॉपी किया है. कांग्रेस की सोच अब भाजपा भी अपना रही है. मृत शरीर को अस्पताल में रोकना अमानवीय के संदर्भ में मैंने फैसला किया था, जो अब राष्ट्रीय नीति बन रहा है. अब असम भी डॉ इरफान अंसारी के रास्ते चल पड़ा है. 

 

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि जनता की पीड़ा को समझने वाले नेता डॉ. इरफान अंसारी का निर्णय देश के लिए मिसाल है. झारखंड देश का पहला राज्य बना था, जहां मैंने यह जनहित फैसला लिया कि मृत शरीर को अस्पताल में नहीं रोका जाएगा, चाहे बिल बकाया हो या नहीं. आज असम सरकार ने उसी नीति को अपनाया. भाजपा शासित राज्य भी अब कांग्रेस की सोच पर चलने को मजबूर हैं. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है.

 

Follow us on WhatsApp